विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर समग्र रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, इसी क्रम में प्रेक्षक धनंजय द्विवेदी द्वारा जिला सूचना कार्यालय में संचालित एमसी एमसी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों से एमसी एमसी द्वारा प्रतिदिन की कृत कार्यवाही के बारे में समग्र रूप से जानकारी प्राप्त की सहायक प्रभारी एमसी एमसी द्वारा बताया गया कि विज्ञापन व्यय से संबंधित प्रतिदिन की रिपोर्ट व्ययकमेटी को प्रतिदिन प्रेषित की जा रही है ।तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एमसी एमसी से बिना अनुमोदन किए विज्ञापन का प्रकाशन करने एवं आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। प्रेक्षक ने कार्यालय में आने वाले न्यूज़पेपर का अवलोकन कर पेड न्यूज से संबंधित खबरों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि मीडिया में पेड न्यूज से संबंधित कोई भी प्रकरण आता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।
निरीक्षण के समय सहायक प्रभारी एमसी एमसी /जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एवम अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
