लखनऊ :- सोमवार को दोपहर 2.05 बजे निकुंज हाल में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सीएम ने कहा कि पूर्व में जनता ने वोट का सही प्रयोग करके भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाई। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्धजन के समक्ष देश व प्रदेश में विकास की बदलती तस्वीर रखीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार हमारी विरासत है। पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के गांवों में होली पर्व पर होली खेले रघुवीरा गाना गाया जाता था, लेकिन तब अयोध्या में रामलला नहीं थे। हमारी पीढ़ी भाग्यशाली है कि जिसने 500 वर्षों में पहली बार अयोध्या में रामलला को होली खेलते हुए देखा हैं। यह परिवर्तन वोट की ताकत से संभव हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि शानदार कांवड़ यात्रा का आयोजन हो रहा है। महिलाओं के साथ ही समाज के हर वर्ग के सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंंने पिछली सरकारों में परिवारवाद, गुंडों को संरक्षण से अराजकता का माहौल होने से प्रदेश को बदनाम करने व पिछड़ा होने का कारण बताया। मुख्यमंत्री प्रबुद्धजन से अपील कि आपको आमजन को वोट के सही प्रयोग व दुरुपयोग के फर्क को समझाना होगा।

अब यूपी का मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल, असीमित संभावनाएं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में सबसे अच्छे हस्तशिल्पी हैं, सबसे योग्य युवा हमारे पास, हम हाथ क्यों फैलाएंगे। हम अपनी ऊर्जा व स्वाभिमान से प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे।

उत्तर प्रदेश आज मोदी जी के नेतृत्व में देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन रहा है। पहले कोई निवेश नहीं करना चाहता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में साढ़े दस लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को जमीन पर उतारा है। इस निवेश का लाभ युवाओं को रोजगार के रूप में होगा। विकास कार्य होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *