बुलंदशहर के मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स के विशेष शिविर का समापन हुआ। इस मौके पर टोलियां बनाकर जानकारी दी गई, रोवर्स-रेंजर्स के नियमों को समझाया गया।
जिला रेंजर अधिकारी डॉ सीमा रानी ने कहा कि समाज की सेवा करने की प्रथम सीढ़ी रोवर्स व रेंजर्स होते हैं। यह विषम परिस्थितियों में भी अपने को विचलित नहीं होने देते। कोरोना काल में जब सभी लोग घरों में कैद थे, तब भी रेंजर्स निरंतर समाजसेवा से जुड़े रहे।

कॉलेज की रेंजर्स अधिकारी डॉ अंजना ने सभी रेंजर्स को प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने कहा कि युवा देश की दिशा बदल सकते हैं, प्रतिज्ञा को अपने जीवन में आत्मसात करें। सकारात्मक बदलाव लाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके पूर्व अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज के सचिव आफाक उर रहीम खान व् अंजुमन कमेटी के सचिव राशिद अली खान ने स्मृति चिह्न देकर जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) पवन कुमार व् सीमा रानी को सम्मानित किया।

प्राचार्य डॉ रश्मि फौजदार ने कहा कि शिविर में आत्मानुशासन, ईमानदारी, प्रेम, राष्ट्र सेवा, मानव कल्याण आदि का पाठ पढ़ाया जाता है। डॉ अंजना ने बताया कि लगभग एक सप्ताह बाद सात दिवसीय कैम्प लगाया जायेगा जिसमें रेंजर्स को अपने कार्य करने के लिए किस तरीके से आपदा के समय घटनास्थल पर जाकर कैम्प लगाकर सहायता की जाती है इसकी विस्तार से ट्रेनिंग दी जाएगी। तीन दिवसीय विशेष शिविर में ट्रेनर अमित कुमार गौतम, अंशु प्रताप सिंह तथा रोवर व रेंजर (प्रवेश व निपुण), अन्य प्रशिक्षु समेत समस्त गैर शिक्षक गण व् प्रवक्तायें भी शामिल रहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *