स्पेस प्रहरी संवाददाता
शिकारपुर
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ गया है। क्षेत्र में बर्फीली हवा के चलने और कोहरा पड़ने से जिंदगी ठहर सी गई है ।गलन भरी सर्दी आम लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। सोमवार सुबह के समय घने कोहरे छाए रहने के कारण सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं। पूरे दिन धूप नहीं निकलने से जनजीवन प्रभावित हो गया आकाश में बादल छाए रहने से दिन में चालकों को वाहन की लाइट जलाकर चलाना पड़ा। शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो रहे हैं। सोमवार को सुबह घने कोहरे के कारण यातायात के दौरान वाहन के पहिए थम से गए और सर्दी के कारण लोग ज्यादा आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकले। सवेरे के समय वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हुई । हेड लाइट फोग लैंप जलाकर वाहनों को चला रहे थे। घरों के बाजारों में लोग सुबह से शाम तक जगह-जगह अलाव तापते दिखे । साथ ही देर शाम नगर की मुख्य सड़कों से लेकर बाजारों तक भी सन्नाटा सा नजर आया क्योंकि शीत लहर हाथ पैर सुन्न कर रही थी। समाचार लिखे जाने तक शीतलहर का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया था।