लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 02 फरवरी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में निघासन विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तिकोनिया में तीन अक्टूबर को हुई घटना का असर पड़ सकता है।
तिकोनिया निघासन विधानसभा क्षेत्र में स्थित वही जगह है जहां पर पिछले साल तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के एक तल्ख बयान और तीन नए कृषि कानूनों के किसानों के विरोध के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे। इस मामले में टेनी के बेटे आशीष को मुख्य अभियुक्त के तौर पर गिरफ्तार किया गया है।
तिकोनिया की घटना को लेकर जिले के सिख समुदाय ने कथित तौर पर अपने सदस्यों से भाजपा के चुनाव प्रचार से दूर रहने को कहा है।