विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देशन में समग्र रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । समस्त प्रेक्षकगण के साथ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा चुनाव तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत करते हुए बिंदुवार समीक्षा की गई।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से चुनाव तैयारी की बिंदुवार जानकारी प्राप्त करते हुए प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन ईवीएम को ले जाने से लेकर जमा करने तक के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं ।तथा निर्देशित किया गया कि जनपद में कार्यरत एसएसटी एफएसटी टीमों की लोकेशन निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ,तथा इस संबंध में लोकेशन की सूची बनाते हुए उपलब्ध कराई जाएं यह भी निर्देशित किया गया कि वेबकास्टिंग टीम प्रभारी से जानकारी प्राप्त करते हुए की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया गया कि मतदान के दिनांक से पूर्व वेबकास्टिंग की समस्त तैयारी किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
