बुलंदशहर:- पुलवामा शहीदों की याद में आज चौथी बरसी पर बुलंदशहर स्थित जेपी जनता शर्मा इंटर कॉलेज में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व प्रेस मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया व शहीदों की शहादत पर 2 मिनट का मौन भी रखा गया । सभा में पीएमसी अध्यक्ष कपिल गौड़ ने बताया कि 14 फरवरी के दिन ही चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। दोपहर करीब 3 बजे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है। सभी पदाधिकारियों ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी व गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज टीम से अपनी पहचान बनाये जाने वाली निकुंज टीम ने भारतवर्ष का 15 बाई 15 का विशाल नक्शा बनाया और नक्शे को फूलों से सजाया गया।
नक्शे की बाउंड्री पर मोमबत्तियां लगाकर आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किए और साथ ही बताया कि पड़ोसी देश ने किस कायरता से भारत के 40 वीर सैनिकों को शहीद कर दिया था, इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने पड़ोसी देश के इस कृत्य की कड़ी निंदा की और प्रतिशोध की भावना को बताते हुए कहा कि किस तरीके से एयरस्ट्राइक कर घटना का बदला लिया गया था यह भी कोई भारतीय भुला नहीं है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल शिशोदिया, कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्योपाल सिंह कांग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रशांत वाल्मीकि, समाजसेवी पृथ्वीराज सिंह, राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह व उनकी टीम तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, व्यापार मंडल से पंकज अग्रवाल, नीरज जिंदल, विनोद चौधरी, शैलेन्द्र सिंह व पीएमसी के अध्यक्ष कपिल गौड़ जी, चन्द्रभूषण मित्तल, मुकुल शर्मा, मोहित गौमत, साजिद सैफी, सचिन शर्मा, आसिफ खान, पुनीत शर्मा, यतिन शर्मा, विक्रम राणा, नीरज शर्मा, पुनीत शर्मा, अनिल शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, राहुल सक्सेना, अनिल शर्मा, शुभम अग्रवाल, इंद्रपाल कौशिक, अमित सक्सेना, दीपक शर्मा, जेपी गुप्ता, गौरव वर्मा समेत पीएमसी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।