नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर कर दिया। असद अहमद के साथ एक शूटर गुलाम भी मारा गया है। बता दें कि यूपी पुलिस काफी समय से अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को ढूंढ रही थी। दोनों के ऊपर ही 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। असद प्रयागराज शूटआउट के बाद से ही फरार था और पुलिस असद की खोज नेपाल और यूपी के सटे राज्यों में कर रही थी। हालांकि एसटीएफ ने असद और गुलाम का एनकाउंटर झांसी में किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं। एसटीएफ एडीजी ने बताया कि पहले दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन फायरिंग होने के बाद जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। बता दें कि ये दोनों ही आरोपी उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे और पुलिस दोनों की तलाश काफी समय से कर रही थी। इस एनकाउंटर पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया भी आ गई हैं और उन्होंने यूपी एसटीएफ की खूब तारीफ भी की है।
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने जताई खुशी
सीएम योगी पहले ही इस बात को खुलकर कह चुके हैं कि प्रदेश में माफिया राज नहीं चलेगा। पहले भी माफियाओं पर सीएम योगी का बुलडोजर चल चुका है लेकिन अब यूपी एसटीएफ की कार्रवाई से ये साबित हो चुका है कि यूपी में अब माफियाओं का राज नहीं चलेगा।