नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: किसी का भाई किसी को जान को रिलीज में अब बस 15 दिन बचे है, लेकिन सलमान खान फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहें। यही हाल शाह रुख खान ने पठान की रिलीज के वक्त किया था।

ट्रेलर रिलीज में हुई देरी

25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई पठान का सबसे पहले शाह रुख खान ने साल 2022 में पोस्टर रिलीज किया। इसके बाद किंग खान के बर्थडे यानी 2 नवंबर को फिल्म का टीजर जारी किया गया। फिल्म रिलीज से कुछ हफ्ते पहले पठान के गाने भी रिलीज कर दिए गए, लेकिन फैंस की बेसब्री के बावजूद ट्रेलर रिलीज करने में शाह रुख ने वक्त लगाया।

15 दिन पहले आया पठान का ट्रेलर

फैंस को महीनों तक इंतजार करवाने के बाद शाह रुख ने पठान की रिलीज से 15 दिन पहले ट्रेलर रिलीज किया, जो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। मेकर्स को इस स्ट्रेटेजी का फायदा भी मिला और पठान 2023 की सुपरहिट फिल्म बन गई।

सलमान भी कर रहे देरी

शाह रुख खान की राह पर अब सलमान खान भी चलते हुए दिख रहे हैं। किसी का भाई किसी की जान बीते साल से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का नाम पहले भाईजान था, जिसे कुछ महीने पहले ही बदला गया। फैंस को सरप्राइज देते हुए सलमान खान ने अपनी फिल्म का टीजर पठान के साथ थिएटर में रिलीज किया। वहीं, अब किसी का भाई किसी की जान रिलीज के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

सलमान खान ने एक-एक कर फिल्म के पांच गाने भी जारी कर दिए हैं। इनमें नैयो लगदा, बिल्ली बिल्ली, फॉलिंग इन लव, बठुकम्मा और येतम्मा शामिल है। येतम्मा को तो भाईजान ने हाल ही में 4 अप्रैल को रिलीज किया है, लेकिन ट्रेलर को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई। हालांकि, किसी का भाई किसी की जान को लेकर कहा जा रहा है कि सलमान ट्रेलर 10 अप्रैल को जारी करने जा रहे हैं यानी फिल्म की रिलीज से बस 10 दिन पहले।

शाह रुख के पीछे सलमान

किसी का भाई किसी की जान को लेकर सलमान खान की स्ट्रेटेजी देखकर लगता है कि वो शाह रुख खान के नक्शे- कदम पर चल रहे हैं। किंग खान ने पठान की रिलीज से 15 दिन पहले ट्रेलर रिलीज किया था। अब उसी राह पर चलकर सलमान खान भी किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर फिल्म रिलीज से बस 10 दिन पहले करने जा रहे हैं।

भोला ने भी अपनाई रणनीति

यही तरीका अजय देवगन ने अपनी फिल्म भोला के लिए अपनाया था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि शाह रुख ने बॉलीवुड को फिल्म प्रमोशन की एक नई रणनीति दे दी है। ट्रेलर रिलीज को लंबे समय तक लटका कर रखना दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट को बनाए रखता है और फिल्म का बज लगातार बना रहता है। अब देखने वाली बात ये है कि क्या पठान की तरह किसी का भाई किसी की जान खुद को ब्लॉकबस्टर साबित कर पाएगी?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *