नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन उन स्टार्स में से हैं, जो हमेशा ही सुर्खियों में नबी रहती हैं। इंडस्ट्री की मस्त-मस्त गर्ल रवीना को एक्टिंग के साथ घूमने-फिरने का भी बेहद शौक है। इसी बीच रवीना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह मध्य प्रदेश की भीमबेटका के मनमोहक नजरों को एन्जॉय करती दिख रही हैं। रवीना की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि बुधवार को रवीना टंडन को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बड़ा सम्मान मिला है। रवीना को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। सम्मान मिलने के बाद एक्ट्रेस इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

मध्य प्रदेश के भीमबेटका घूमने पहुंची रवीना

रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में वह मध्य प्रदेश की भीमबेटका में घूमती और वहां के अद्भुत नजरों का आनंद लेती नजर आ रही हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं वह व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में नजर आ रही हैं। रवीना के साथ कई और लोग भी इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वह हर एक जगह को बड़ी ही बारीकी से देखा और उसके बारे में जान रही हैं।

तस्वीरों के साथ लिखा खास कैप्शन

रवीना टंडन ने अपनी इन तस्वीरों के साथ खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘भीमबेटका। अपने पूर्वजों की कलाकारी देखकर एक दिन अच्छा बीता। उनमें से कुछ 10 हजार साल पुराने हैं। जिस तरह से वे रहते थे, नृत्य करते थे, पेंटिंग करते थे, शिकार करते थे। एमपी टूरिज्म और भीमबेटका की टीम को विरासत स्थल को साफ सुथरा और अच्छी तरह से बनाए रखने के साथ-साथ हमारे प्राचीन खजाने की पवित्रता और शांति को बनाए रखने के लिए एक बड़ा सलाम। अतुल्य भारत हम वास्तव में इतिहास और संस्कृति से समृद्ध देश हैं।

हाल ही में किए थे उज्जैन के महाकाल के दर्शन

आपको बता दें कि रवीना टंडन इन दिनों मध्यप्रदेश की सैर कर रही हैं। हाल ही में रवीना ने उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन किए थे। इन दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी। वहीं, कुछ दिनों पहले रवीना ने अपनी बेटी राशा का बर्थडे एमपी में ही सेलिब्रेट किया था। एक्ट्रेस बेटी के साथ कई जगहों पर घूमी थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *