आईपीएल 2023 में सीएसके ने अपनी पहली जीत हासिल की है. सोमवार (3 अप्रैल) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से मात दी. सीएसके की जीत के हीरो मोईन अली रहे जिन्होंने चार विकेट हासिल किए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने सात विकेट पर 218 रन बनाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे, जिसमें चार छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं डेवोन कॉन्वे ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रनों की पारी खेली थी. एमएस धोनी ने तीन गेंदों पर 12 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल थे. लखनऊ की ओर से मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट हासिल किए.
CSK की 12 रनों से जीत
सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की है. 218 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. काइल मेयर्स ने लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. वहीं निकोलस पूरन 32 और आयुष बदोनी ने 23 रन बनाए. सीएसके की ओर से मोईन अली ने चार खिलाड़ियों को आउट किया.