नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सीबीआई के डायमंड जुबली (Diamond Jubliee) समारोह के उद्घाटन के मौके पर कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक बड़ी भूमिका है. PM मोदी ने सीबीआई से कहा कि ‘आपको कहीं पर भी रुकने की जरूरत नहीं है. मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, वे बेहद ताकतवर लोग हैं. बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं. आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है. कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि सीबीआई जैसे पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि बैंक धोखाधड़ी से लेकर वन्यजीव संबंधी धोखाधड़ी तक, सीबीआई के काम का दायरा कई गुना बढ़ गया है. इसके बावजूद सीबीआई की मुख्य जिम्मेदारी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें ये हैं:

  • कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए. ये देश की इच्छा है, ये देशवासियों की इच्छा है.
  • आज जनधन, आधार, मोबाइल की ट्रिनिटी से हर लाभार्थी को उसका पूरा हक मिल रहा है.
  • हमने काले धन को लेकर, बेनामी संपत्ति को लेकर, mission mode पर action शुरु किया. हमने भ्रष्टाचारियों के साथ-साथ,
  • भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले कारणों पर प्रहार करना शुरु किया.
  • भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है. भ्रष्टाचार से प्रतिभा खत्म होती है और गरीबो का हक छीना जाता है. भ्रष्टाचार से भाई-भतीजावाद और परिवारवाद पनपता है
  • न्याय के, इंसाफ के एक brand के रूप में CBI हर ज़ुबान पर है. मुख्य रूप से CBI की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है. विकसित भारत का निर्माण professional और efficient institutions के बिना संभव नहीं है. और इसलिए CBI पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है
  • आज भी जिन मामलों पर एक्शन हो रहे हैं, वो कई साल पुराने हैं. इसके कारण भी नुकसान होता है. भ्रष्टाचारी को सजा देर से मिलती है और निर्दोष परेशान होते रहते हैं.
  • देश में करप्शन खत्म करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नहीं है. उन्होंने सीबीआई से कहा कि आपको कहीं भी हिचकिचाने की जरूरत नहीं है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि ये बात सही है कि जिनके ऊपर कार्रवाई हो रही है, वो बहुत ताकतवर हैं और कई साल तक राजनीति का हिस्सा रहे हैं.
  • भ्रष्टाचारियों ने सीबीआई पर सवाल खड़े करना का एक इकोसिस्टम क्रिएट किया है. लेकिन आपको भ्रष्टाचारियों को छोड़ना नहीं है.
  • भविष्य की चुनौतियों पर चिंतन जरूरी है. पिछले कुछ दिनों में सीबीआई ने अपनी मल्टी डायमेंशनल छवि बनाई है. आर्गनाइज्ड क्राइम से साइबर क्राइम तक के मामले सीबीआई देख रही है.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *