बुलंदशहर: केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में छापेमारी, शहर में बड़ी मात्रा में मिला केमिकल का जखीरा।
आरोपी राजकुमार के घर और चार यार इलाके में मिली बड़ी मात्रा में केमिकल की खेप।
बड़ी मात्रा में विस्पोटक कैमिकल के जखीरे से हो सकती थी कोई बड़ी साज़िश
केमिकल को सेफ जॉन में बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय।
पुलिस की मौजूदगी में बम निरोधक दस्ते ने की केमिकल की जांच और केमिकल को किया निष्क्रिय।
बम निरोधक दस्ते का दावा बरामद अधिकांश केमिकल पटाखा बनाने में होता है इस्तेमाल।
राजकुमार के घर से नोट गिनने की दो मशीनें भी पुलिस ने की बरामद।