-एचएएल का वित्त वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक 26,500 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज


नई दिल्ली, 01 अप्रैल (एसपीएन न्यूज नेटवर्क)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक 26,500 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने पर बधाई दी है। सार्वजनिक क्षेत्र की डिफेंसिव कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 24,620 रुपये का राजस्व हासिल किया था।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर एचएएल को इस उपल्बधि पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने लिखा है- उत्कृष्ट! भारत की प्रतिभा और ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति उत्साह की स्पष्ट अभिव्यक्ति। ये यह भी दर्शाता है कि पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में सुधार अच्छे परिणाम दे रहे हैं। हमारी सरकार भारत को एक रक्षा उत्पादन केंद्र बनाने के प्रयासों का समर्थन करती रहेगी।

उल्लेखनीय है कि डिफेंसिव कंपनी को बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 26,500 करोड़ रुपये (अंतरिम और अलेखापरीक्षित)) राजस्व हासिल हुआ। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 24,620 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ था। कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के राजस्व में आठ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जो अबतक का सबसे अधिक राजस्व है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *