स्पेस प्रहरी संवाददाता
बुलंदशहर। नाक,कान, गले से संबंधित मरीजों के लिए राहत भरी खबर हैं। अब जल्द ही अस्पताल में नियमित तौर पर ईएनटी की सर्जरी होगी। इसके लिए विभाग की ओर से एक प्रोफेसर की तैनाती भी कर दी गई है। ईएनटी विभाग ने अभी तक एक सफल सर्जरी भी की जा चुकी हैं। उसके लिए विभाग को ऑपरेशन थियेटर की भी तैयारी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर ईएनटी विभाग की ऑपरेशन केंद्र शुरु कर दिया जाएगा
जिला अस्पताल में वैसे तो समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। लेकिन बीते दिनों पहले राजकीय बाबू कल्याण सिंह मेडिकल में तब्दील होने पर 22 प्रोफेसर डॉक्टरों की नियुक्ति पत्र दिए गए। इन डॉक्टरों में एक ईएनटी विभाग की प्रोफेसर मेघल चौधरी की तैनाती की गई थी। अब उनको ओर से विभाग में डॉक्टर के रूप में कार्य शुरु कर दिया है। उनके द्वारा एक सप्ताह के अंदर एक ईएनटी के ओटी शुरू करने की योजना तैयारी कर ली गई है। इसके लिए जरुरी उपकरण भी मिल चुके हैं। वहीं, मंगलवार को ओटी के लिए बैठक आयोजित भी की गई थी। सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार अस्पताल परिसर के अंदर जल्द ही एक सप्ताह के भीतर ओटी शुरू कर दिए जाएगी। वहीं, प्रोफेसर की ओर से अभी हाल में एक सफल सर्जरी भी की जा चुकी है। अभी ओटी शुरु होने पर ईएनटी के सभी तरह के ऑपरेशन किए जाएंगे।
———
एक सप्ताह के भीतर ही ईएनटी की ओटी शुरु की कोशिश हैं।जरुरी उपकरण भी उपलब्ध होने की जानकारी है। बहुत जल्द ही ईएनटी के सभी तरह के ऑपरेशन अस्पताल में नियमित तौर पर होंगे।
-डॉ. मेघल चौधरी प्रोफेसर ,ईएनटी विभाग जिला अस्पताल बुलंदशहर