स्पेस प्रहरी संवाददाता
बुलंदशहर। जिले और कस्बों में आवारा कुत्तों का आतंक प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल में खुर्जा समेत कई सीएचसी -पीएचसी से कुत्ते काटे का इंजेक्शन लगवाने के लोग रोजाना पहुंचे हैं।वहीं, अस्पताल में प्रतिदिन 150 से अधिक रोगियों को एआरवी लगाई जा रही हैं जबकि अन्य कस्बों से जिला अस्पताल के ओपीडी के एआरवी केंद्र में पहुंच रहे हैं। जिनको अस्पतालकर्मियों की ओर से वैक्सीन लगाई जा रही हैं।कुत्तों काटने के मामलों को देखकर जिला अव्वल प्रतीत रहा है। इस कारण अस्पताल से प्राप्त सूचना के अनुसार कुत्तों काटे के मामले में प्रतिदिन 70 से अधिक पहुंच रहे है। ठीक इसी तरह नए और पुराने मरीजों को मिलाकर बात करें तो तकरीबन 150 से अधिक मरीजों को एआरवी लगाई जा रही है। सुबह दस बजे से ही केंद्र के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग जाती है। इनमें हर उम्र के लोग शामिल हैं। सर्वाधिक मामले ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं। जहां पर गांवों में आवारा खूंखार कुत्तों लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस कारण केंद्र पर ग्रामीणों क्षेत्र से आने वाले लोगों की सर्वाधिक भीड़ नजर आती है। वहीं, खुर्जा के जटिया अस्पताल से भी रोगी एआरवी इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे हैं जबकि अस्पताल की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों और सीएचसी व पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में एआरवी इंजेक्शन उपलब्ध होने की दावे किए जा रहे हैं। वहीं, सोमवार को खुर्जा के मुंडा खेड़ा समेत कई इलाकों से लोग इंजेक्शन लगाने के लिए केंद्र पर पहुंचे।इसी तरह कई सीएचसी और पीएचसी से लोग इसी तरह वैक्सीन लगवाने के लिए आते हैं और अस्पतालों के अधिकारियों से सभी केंद्रों पर वैक्सीन होने की बात कहीं जा रही हैं।
सभी केंद्रों में एआरवी उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही डॉक्टरों की ओर से लोगों को पहुंचने पर लगाई जा रही है। अगर कहीं केंद्र पर वैक्सीन नहीं लगाई जा रही हैं तो मामले को दिखा कर वहां पर लोगों की समस्या को दूर किया जाएगा
-विनय कुमार सिंह, सीएमओ जिला अस्पताल