SPN News Network, 17 December 2023
बुलंदशहर। खरीदारों को झांसे और विश्वास में लेकर कालोनाइजर व उसकी पत्नी राखी और तीन गैंगस्टर आरोपी जमीनी और प्लांट के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को पेश करते हुए इन बातों को बताया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को पीलीभीत से शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन लाख रूपये की नकदी, एक कार, 13 मोबाइल फोन, 17 बैंग कपड़े भरे हुए बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को एएसपी अनुकृति शर्मा ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि कालोनाइजर सुधीर गोयल पर प्लांट और मकान के फर्जी बैनामे , खरीदारों को सब्जबाग दिखाकर रूपये ऐंठने, तकादा करने पर हत्या कर धमकी देने और किसानों की जमीन हड़पने के कई आरोप दर्ज थे। कोतवाली देहात में आरोपी सुधीर गोयल और उसकी पत्नी राखी गोयल, आलोक कुमार पुत्र नानक चंद्र और जयप्रकाश पुत्र जगवीर के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। सभी आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। एसएसपी की ओर से सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पीलीभीत गई थी। जहां पर पीलीभीत पुलिस की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जमीन दिखाकर किसानों और अन्य अधिकारियों को बनाते ठगी का शिकार:पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी पहले गांव में जमीन देखने के बाद किसान और अन्य अधिकारियों को निशाना बनाते, उसके बाद सौदा तय करते और बिना किसी रजिस्ट्री के प्लांट काटने का झांसा देते थे। इसके अलावा खरीदारों से रजिस्ट्री कराते और पैसे खरीदारों को दे देते थे लेकिन खातों पर पूरी तरह नियत्रंण सुधीर गोयल और अन्य आरोपियों का रहता था। जिससे कि खरीदारों का पैसा नहीं मिलता था।
आरोपियों ने अवैध रूप से काटी 10 से अधिक कालोनियां:पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार कालोनाइजर सुधीर गोयल और अन्य आरोपियों ने मिलकर 10 से अधिक बीडीए और जिला पंचायत से अनुमोदित नहीं की जाती थी। इसलिए आरोपियों ने बड़ी तादाद में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया
“गैंगस्टर सुधीर गोयल पत्नी राखी गोयल व तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे। पुलिस से शिकायत करने पर पैसा नहीं देने की धमकी दी जाती थी। आरोपियों को अब जेल भेजा जाएगा”
–अनुकृति शर्मा, एएसपी बुलंदशहर