SPN NEWS. Dated : 10.07.2023

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तैनात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ज्योति
मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का प्रकरण इन दिनों सुर्खियों में है। ज्योति मौर्य और उनके पति
आलोक मौर्य के पारिवारक विवाद के मामले में धूमनगंज थाने में आलोक मौर्य का बयान जल्द दर्ज
किया जाएगा। ज्योति मौर्य ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले में ज्योति और उनके मायके वालों का बयान दर्ज किया जा चुका है। पुलिस अब आलोक मौर्य
और नामजद अन्य लोगों का बयान दर्ज करेगी। बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति
आलोक मौर्य का विवाद सोशल मीडिया में छाया हुआ है।
लोग तरह-तरह के मीम्स और पोस्ट वायरल कर ज्योति मौर्य को टारगेट कर रहे हैं। ज्योति मौर्य ने
धूमनगंज थाने में पति आलोक और उनके भाइयों और भाभी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
कराया था। मामले में ज्योति मौर्य का बयान दर्ज किया जा चुका है, जबकि दूसरे पक्ष से उनके पति और
अन्य नामजद लोगों का बयान दर्ज होना बाकी है।
धूमनगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि जल्द ही आलोक मौर्य और अन्य
नामजद आरोपियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। मामले की विवेचना की जा रही है।
बरेली में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने होमगार्ड मुख्यालय में
शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर
चल रहा है और दोनों उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं। उनकी शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके
मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है।
अधिकारियों के मुताबिक कमांडेंट मनीष कुमार का पहले भी कई महिलाओं के साथ अफेयर के प्रकरण
सामने आ चुके हैं। पीसीएस ज्योति मौर्या के पति प्रयागराज के निवासी हैं और पंचायतीराज विभाग में
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शादी के बाद ज्योति मौर्या का पीसीएस में चयन हुआ था। उनके पति ने अपनी
शिकायत में कमांडेंट मनीष दुबे पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं।


होमगार्ड कमांडेंट से अफेयर के बाद झूठा मुकदमा दर्ज कराया


उसने अपने शिकायती पत्र में कहा कि शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को इलाहाबाद में पीसीएस की
तैयारी कराई। होमगार्ड कमांडेंट से अफेयर होने के बाद उसने मेरे खिलाफ दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज
करा दिया। उसने अपनी शिकायत के साथ कुछ दोनों के बीच हुई कुछ व्हाट्सएप चैट और होटल में
ठहरने की जानकारी भी दी है।

फिलहाल ये मामला होमगार्ड संगठन में चर्चा का सबब बन चुका है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक
कमांडेंट का एक महिला होमगार्ड के साथ अफेयर भी हुआ था, जिसकी शिकायत की गई थी। उस पर
लखनऊ की एक युवती के साथ आर्य समाज पद्धति से विवाह करने का भी आरोप लग चुका है।


सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड हो रहा वायरल


सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से ज्योति और आलोक की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। जिसमें
आलोक को ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा गया है। ज्योति का आरोप है कि आलोक पंचायती राज विभाग
में सफाई कर्मचारी हैं, जबकि शादी झूठ बोलकर किया गया। उधर आलोक के परिजनों का कहना है कि
लड़की वालों ने कार्ड में ग्राम पंचायत अधिकारी छपवाया था। लड़के वालों की तरफ से छपवाए गए शादी
के कार्ड में सिर्फ आलोक कुमार लिखा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य की शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है,
उस पर ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ मौर्या का बयान सामने आया है। ज्योति मौर्या के पिता ने
बताया कि शादी के वक्त आलोक मौर्या ने नहीं बताया था कि वो एक सफाई कर्मचारी हैं। आलोक ने
खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताया था। शादी के कार्ड पर भी हमने ग्राम पंचायत अधिकारी वाली
बात लिखवाई थी। शादी के कार्ड की वायरल फोटो में ये देखा जा सकता है।


झूठ की बुनियाद पर हुई शादी


बता दें कि ज्योति मौर्या के पिता यूपी में वाराणसी के चिरईगांव में रहते हैं। ज्योति मौर्या के पिता ने
कहा कि अब तो आलोक मौर्या चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को बता रहे हैं कि वो एक सफाई कर्माचारी हैं,
लेकिन शादी से पहले उन्होंने और उनके परिवार ने झूठ बोला था। जो शादी झूठ की बुनियाद पर हुई हो
उसका अंजाम तो ऐसा होना ही था। सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें
वो अपने पति और ससुराल वालों को जातिसूचक शब्द कहते हुए नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है
कि ये वीडियो ज्योति मौर्य का है। बरेली में भीम आर्मी ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *