स्पेस प्रहरी संवाददाता / सुहैब खान
बुलंदशहर l कोतवाली नगर के ढकौली रोड के नया गांव की एक नवनिर्मित कालोनी में चल रही कैमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर एक जबरदस्त ब्लास्ट हो गया जिसमे एक पांच साल के बच्चे सहित कुल पांच लोगों की जान चली गईं। चश्मदीदों के मुताबिक ब्लास्ट बहुत तेज़ इंटेनसिटी का था जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई पड़ी , धमाके से आस पास के घरों की खिड़कियों व दरवाजों के कांच भी टूट गए। सूचना मिलने पर एसएसपी व डीएम सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया। फायर डिपार्टमेंट सहित अन्य जनपदों की फरेंसिक टीमो ने घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे से कुछ नमूने इकठ्ठा किये हैं।
जिस मकान में विस्फोट हुआ है उस प्लाट का वर्ष 2011 में सतीश की पत्नी संजू देवी के नाम बैनामा हुआ है जिसे केमिकल डीलर ने किराए पर ले रखा है
मृतकों में केमिकल डीलर राजकुमार के भाई विनोद, चौकीदार चंद्रपाल और मजदूर अभिषेक की मौत हुई है जो मकान के अंदर ही मौजूद थे लेकिन मौके से कुछ दूरी पर एक ई रिक्शा चालक रहीस और उसके 5 साल के बच्चे के भी चीथड़े उड़ गए कुल मिलाकर पांच लोग मरे हैं।
धमाके से बनी शाक वेव
धमाका इतनी तेज था कि धमाके से शाक वेव जैसी स्थिति बन गई आसमान में सफेद मटमैले बादल बन गया जो कई किलोमीटर दूर से भी देखे गए। धमाके से फैक्ट्री की दरोदीवार व लेंटर का मोटा स्लैब भी ताश के पत्तो की तरह बिखर गया फैक्ट्री की दीवार की ईंटें कई सौ मीटर तक उड़कर जा गिरी। फैक्ट्री में काम कर रहे मज़दूरों के शरीर के चीथड़े भी कई सौ मीटर दूर जाकर खेतों में गिरे। इस धमाके से इलाके में दहशत बनी हुई है । घटनास्थल पर मिले प्लास्टिक के ड्रमों के ऊपर अमोनियाम कार्बोनेट का लेबल लगा हुआ मिला है।
बताया गया है कि इस घर मे चल रही फैक्ट्री M/S एयर स्टार ट्रेंडर्स जो राजकुमार पुत्र बालमुकुंद निवासी नुमाइश मैदान कोतवाली नगर के नाम पंजीकृत है । पुलिस ने राजकुमार के घर पर छापेमारी करते हुए कुछ विस्पोटक सामग्री बरामद की है तथा राजकुमार के भाई व कुछ अन्य लोगो से पूंछतांछ की जा रही है
अमेज़न के रैपर से हुई मालिक की पहचान
पुलिस को घटनास्थल से ओमेज़ोन कम्पनी का एक रैपर भी मिला था जिसपर एक जीएसटी नम्बर लिखा हुआ था जिसको ट्रैक करके पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक की पहचान की है।
डीएम ने जांच के लिए बनाई एसआईटी
डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने ब्लास्ट की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है जिसमे सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम और चीफ फायर ऑफिसर् इस हादसे की जांच करेंगे।