SPN NEWS. Dated : 05.07.2023
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों की वजह से घरेलू शेयर
बाजार में पिछले पांच कारोबारी दिनों से जारी तेजी के सिलसिले पर आज ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा
है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में हल्की खरीदारी भी
हुई। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक
गिरकर लाल निशान में पहुंच गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत और
निफ्टी 0.001 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी
लाइफ, डिवीज लेबोरेट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2.92 प्रतिशत से लेकर
1.38 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी,
विप्रो, आयशर मोटर्स और यूपीएल के शेयर 2.46 प्रतिशत से लेकर 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ
कारोबार करते नजर आ रहे थे
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,926 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,336
शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 590 शेयर नुकसान उठाकर लाल
निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर लिवाली के सपोर्ट
से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 11 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर
रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में
कारोबार करते दिख रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 14.63 अंक की मामूली बढ़त के साथ 65,493.68 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 65,584.33 अंक तक की छलांग
लगाई। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ने पर ये सूचकांक लाल निशान में 65,317.91 अंक
तक लुढ़क भी गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर खरीदारी का सपोर्ट मिलने से इस सूचकांक ने
निचले स्तर से करीब 140 अंक की रिकवरी करने में भी सफलता हासिल की। बाजार में लगातार जारी
खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 21 अंक की
कमजोरी के साथ 65,458.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 16.95 अंक की तेजी के साथ 19,405.95 अंक के
स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक उछलकर
19,421.60 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ने पर इस सूचकांक ने लाल
निशान में 19,344.70 अंक तक का गोता लगा दिया। हालांकि इसके बाद हुई खरीदारी के कारण ये
सूचकांक निचले स्तर से करीब 44 अंक की रिकवरी करने में भी सफल रहा। बाजार में लगातार जारी
लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 0.85
अंक की मामूली कमजोरी के साथ 19,388.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिले जुले कारोबार की
शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 19.65 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ
65,492.21 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 16.95 अंक यानी 0.09 प्रतिशत
की बढ़त के साथ 19,405.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन
मंगलवार को सेंसेक्स 274 अंक यानी 0.42 प्रतिशत मजबूत होकर 65,479.05 अंक के स्तर पर बंद
हुआ था। वहीं निफ्टी ने 66.45 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,389 अंक के स्तर पर
मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।