रजनीकांत की पत्नी और बेटी ने सीईओ से ऑनलाइन बात कर ली जानकारी

ग्रेटर नोएडा, 29 मार्च (एसपीएन न्यूज नेटवर्क)। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने भी रुचि दिखाई है। रजनीकांत की पत्नी और बेटी ने सोमवार को सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से ऑनलाइन बात कर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। रजनीकांत चार अप्रैल से पहले सीईओ से बात करेंगे। इसके अलावा फिल्म कलाकार राजपाल यादव ने भी पीपीपी मॉडल पर प्रस्ताव भेजा है। उधर, केसी बोकाडिया बुधवार को फिर प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और फिल्म सिटी के लिए अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट देते हुए 250 एकड़ जमीन मांगी।


दरअसल, यीडा के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी प्रस्तावित है। इसमें 780 एकड़ फिल्म सिटी और 220 एकड़ में वाणिज्यिक गतिविधियां होनी हैं। फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए प्राधिकरण ने वैश्विक निविदा निकाली है, लेकिन अब तक एक भी कंपनी ने बिड नहीं डाली है, जबकि इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च है, मगर प्राधिकरण के अधिकारी तारीख बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। फिल्म सिटी क्ज्ञै विकसित के लिए बड़े प्रोडक्शन हाउस से प्रस्ताव आने लगे हैं।


पिछले सप्ताह फिल्म निर्माता और निर्देशक केसी बोकाड़िया ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद यीडा के सेक्टर-21 का दौरान किया था और प्राधिकरण से 250 एकड़ जमीन की मांग की थी। बुधवार को केसी बोकाडिया फिर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से मिलने पहुंचे और अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट सौंप दी। इस पर सीईओ ने कहा कि 31 मार्च के बाद ही इस प्रस्ताव पर चर्चा की जा सकेगी। सीईओ ने बताया कि फिल्म अभिनेता रजनीकांत की पत्नी और बेटी ने ऑनलाइन बात कर
फिल्म सिटी के बारे में जानकारी ली। अब चार अप्रैल से पहले रजनीकांत उनसे ऑनलाइन फाइनल वार्ता करेंगे। इसके अलावा फिल्म कलाकार राजपाल यादव ने भी पीपीपी मॉडल पर प्रस्ताव भेजा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *