SPN NEWS. Dated : 20.06.2023

आजकल अक्सर कंपनियां नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट-लिस्ट करने, इंटरव्यू का खर्च कम करने
या फिर दूसरे शहरों के उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए टेलिफोनिक इंटरव्यू लेती हैं। जो भी हो,
आखिरकार यह है तो जॉब इंटरव्यू ही और अगर आप ऐसा इंटरव्यू दे रहे हैं, तो आपके लिए यह अधिक
चुनौतीपूर्ण है क्योंकि आपको केवल अपनी आवाज से ही इंटरव्यूअर को प्रभावित करना है।
आपको यह भी लग सकता है कि टेलिफोनिक इंटरव्यू देना तो आसान है क्योंकि यहां आपको इंटरव्यू
बोर्ड को अपने कपड़ों, बॉडी लैंग्जवेज आदि से इम्प्रेस नहीं करना लेकिन यह बात पूरी तरह सच नहीं है।
चूंकि इंटरव्यूअर आपको देख नहीं सकता, सो वह आपके प्रत्येक जवाब का अधिक बारीकी से अध्ययन
करेगा। ऐसे में हर सवाल का जवाब बिल्कुल सटीक होना जरूरी हो जाएगा।
बेहतर यही होगा कि आप अपने टेलिफोनिक इंटरव्यू की अच्छी-खासी तैयारी कर लें। आम तौर पर
उम्मीदवार को पहले से ही इंटरव्यू कॉल के दिन और समय के बारे में सूचित कर दिया जाता है। उस
हिसाब से नियत दिन और समय पर तैयार रहें। अगर आपको अचानक ऐसे समय कॉल आ जाता है,
जब आप किसी शोर-गुल वाली जगह पर या फिर बाथरूम में हैं, तो क्षमा मांगते हुए उनसे कहिए कि

कृपया थोड़ी देर बाद कॉल करें। मगर ध्यान रखें, हो सकता है कि आपको त्वरित तौर पर इंटरव्यू देना
ही पड़े, सो इसके लिए तैयार रहें।
इंटरव्यू से पहले:-
-फोन इंटरव्यू कई लोगों के लिए डरावने भी हो सकते हैं क्योंकि आप सामने वाले को देख नहीं पाते और
इंटरव्यूअर आपकी आवाज के टोन से आपके बारे में राय बनाएगा। कुछ तैयारी करके आप इस इंटरव्यू
को आसान बना सकते हैंःअपना रेज्यूमे अपने सामने ही रखें।
-कागज और पेन तैयार रखें, ताकि कुछ नोट करने का काम पड़े तो यहां-वहां ढूंढना न पड़े।
-कंपनी के बारे में पहले से जानकारी एकत्र करके रखें। इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी आपकी पहुंच के
भीतर होना चाहिए।
-अपनी उपलब्धियों की सूची उदाहरण सहित तैयार रखें। टेलिफोनिक इंटरव्यू का यह एक बड़ा फायदा है
कि आप लिखी हुई सूची में से पढ़कर सुना सकते हैं।
-यह सुनिश्चित कर लें कि इंटरव्यू के दौरान आपके आसपास कोई शोर-गुल या किसी तरह का व्यवधान
न हो। बच्चे, मित्र या पालतू आकर आपको डिस्टर्ब न करें। रेडियो-टीवी बंद हो। आसपास कोई दूसरा
फोन भी न हो, जो अचानक इंटरव्यू के बीच बज उठे।
-अपने फोन में कॉल वेटिंग को स्विच ऑफ कर लें, ताकि इंटरव्यू कॉल के दौरान व्यवधान न हो।
-अगर इंटरव्यू मोबाइल फोन पर दे रहे हैं, तो फोन को पहले ही पूरी तरह चार्ज कर लेना न भूलें।
-फोन पर इंटरव्यू देने की प्रेक्टिस करें और अपनी आवाज को रेकॉर्ड करके सुनें। उसमें जो भी कमी लगे,
उसे सुधारने का प्रयास करें।
-माना कि इंटरव्यूअर आपको देख नहीं सकता लेकिन अगर आप इंटरव्यू के दौरान थोड़े फॉर्मल कपड़े
पहनेंगे, तो इसका मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ेगा और आप अधिक प्रोफेशनलिज्म से इंटरव्यू दे पाएंगे।
-पानी का ग्लास जरूर अपने पास रखें।
इंटरव्यू के दौरान:-

-कुछ भी खाएं या चबाएं नहीं। धूम्रपान भी कतई न करें।
-बिस्तर पर बैठकर बात न करें। इससे आपकी आवाज में एक इनफॉर्मल अंदाज झलक ही जाएगा, जो
ठीक नहीं है।
-अगर किसी सवाल का जवाब देने के लिए आपको कुछ सोचना पड़े, तो अटपटी खामोशी न पसरने दें।
स्पष्ट रूप से कहें कि आपको इसका जवाब सोचने के लिए कुछ क्षण चाहिए।
-बहुत तेज या जोर से न बोलें। आपके उच्चारण स्पष्ट हों।
-बोलते समय मुस्कराते रहें। इंटरव्यूअर भले ही आपको देख न पाए लेकिन मुस्कराहट का प्रभाव आपकी
आवाज में दिखाई दे जाएगा।
-शुरूआत में ही इंटरव्यूअर का नाम पूछ लें और इंटरव्यू के दौरान बार-बार उन्हें सम्मानपूर्वक नाम लेकर
संबोधित करें।
-इंटरव्यूअर की बात कतई न काटें।
-इंटरव्यू की समाप्ति पर इंटरव्यूअर को धन्यवाद दें और चयन प्रक्रिया के अगले चरण के बारे में पूछ
लें।

तकनीक
ऐसे बढ़ाएं अपने वाई-फाई कनेक्शन की स्पीड
हो सकता है आप अपने इंटरनेट का जितना बिल अदा कर रहे हैं, उसके मुकाबले इंटरनेट स्पीड आपको
नहीं मिल रही है। एक कमजोर वायरलेस कनेक्शन सभी के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन जाता है।
आज हम आपको बता रहे हैं वह तरीकें, जिन्हें अपनाकर आप अपने स्लो वाई-फाई कनेक्शन की स्पीड
बढ़ा सकते हैंः
राउटर की लोकेशन चेंज करें:- वायलेस नेटवर्क को बढ़ाने के लिए सबसे आसान तरीका है कि अपने
राउटर की लोकेशन या पॉजिशन को चेंज करें। राउटर को दीवारों के बीच या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
के ऊपर न रखें। इससे सिग्नल खराब हो जाते हैं। ऐसे में इंटरनेट बार-बार डिस्कनेक्ट होता रहता है।

इंटरनेट मॉडम या राउटर को हमेशा 6 फीट ऊंचाई पर रखें। अगर घर की बाहरी दीवार पर राउटर
लगाएंगे तो सिग्नल बाहर जाएंगे, इसलिए ऐसा करने से बचें।
वायलेस राउटर पर एक अच्छा एंटीना जोड़ें:- कभी-कभी राउटर को एक जगह से दूसरी जगह करना संभव
नहीं हो पाता या फिर स्पीड बढ़ाने के लिए काफी नहीं रहता। ऐसे में एंटिना को रिप्लेस करना परफार्मेंस
बढ़ाने के लिए अगला कदम हो सकता है। यदि राउटर एक घर के कोने में हैं या फिर डिवाइस की
एक्सेस लोकेशन से दूर है, तब एक हाइ-गेन डायरेक्शनल वाई-फाई एंटीना सिग्नल स्ट्रेंथ बढ़ाने में
मददगार साबित हो सकता है। यदि राउटर दीवारों के बहुत ज्यादा नजदीक या रुकावटों के बीच लगाया
गया है, तब एक एक्सटर्नल वाई-फाई एंटीना सिग्नल की स्ट्रेंथ को बढ़ाएगा।
सेटिंग्स अपडेट करें:- वाई-फाई सिग्नल बूस्ट करने के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि इसका सॉफ्टवेयर
और डाटा अपडेट कराते रहें। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की मानें तो हमेशा डिवाइस को
अपडेट कराते रहना चाहिए। इसके लिए मॉडम वेंडर या सर्विस प्रोवाइडर की मदद ले सकते हैं। वाई-फाई
डिवाइस जैसे राउटर, डिजिटल वॉच, कंप्यूटर, एक्सेसरीज, मोबाइल फोन, डिजी कैम सभी में फर्मवेयर
होता है जो डिवाइस को कंट्रोल करता है।
हार्डवेयर का ख्याल रखें:- अपने वाई-फाई सिग्नल को बूस्ट करने के लिए रिपीटर या पुराने राउटर का
इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपका घर बड़ा है और मॉडम या राउटर किसी एक फ्लोर पर है तो
सिग्नल को बढ़ाने के लिए रिपीटर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको डीलिंक या
नेटगियर जैसी कंपनियों के रिपीटर मिल जाएंगे, जो मॉडम से कनेक्ट होते ही सिग्नल को बेहतर तरह से
नेविगेट करेंगे।
बैकग्राउंड टास्क को बंद करें:- किसी भी सामान्य यूजर के कंप्यूटर, टैबलेट या फोन में ऑनलाइन बहुत
सारे ऐप्स चलते रहते हैं। इस बात पर कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि ये बैकग्राउंड टास्क स्लोडाउन का
एक और कारण बनते हैं। प्राइमरी ऑनलाइन टास्क की स्पीड बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन्स को डिसेबल
करें और इस्तेमाल नहीं होने वाली एप्लीकेशन्स को बंद करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *