चन्दौली में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हाे गई. इसके अलावा कई लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चन्दौली l यूं तो रोड सेफ्टी को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से तमाम तरह के अभियान चलाए जा रहे है. लेकिन हादसों के लिहाज सोमवार यानी मंडे मौत का दिन रहा. दिन भर जिले से हादसों की ओर खबरे सामने आई.मुग़लसराय में पिकअप की टक्कर की मौत हो गई. वहीं मुख्यालय पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. इसके अलावा चकिया इलाके में एक बाइक सवार युवक की बिजली पोल से टकराकर मौत हो गई. तीनों ही घटनाओं में मरने वाला बाइक सवार था. हादसों की शुरुआत सबसे पहले ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत से हुई. सभी मामलों में पुलिस ने शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के साथ ही विधीक कार्रवाई की गई.
पहली घटना – ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
सोमवार की सुबह मुख्यालय स्थित मझवार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई. बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी दीपक कुमार यादव 22 वर्ष रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार कर रहा था कि अचानक तेज रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दीपक के पास बरामद मोबाइल के जरिये परिजनों को सूचित किया गया.
दूसरी घटना – ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
सोमवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव के समीप ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे एक कि घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि इलिया थाना क्षेत्र के लड़ुआ गांव निवासी दिनेश वनबासी अपने सुनील के साथ जसुरी गांव आया था. जहां मोटरसाइकिल से जसुरी के रास्ते मुगलसराय की तरफ जा रहे थे. तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. यह सब ट्राली के नीचे आ गए. जिसके बाद सुनील के ऊपर से ट्राली गुजर गया. जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया गया है.
पिकअप की चपेट में आने बाइक सवार की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
सोमवार की शाम मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के चंधासी कोयला मंडी में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. पति कुछ दूर तक पिकअप में फंसकर घसीटते हुए चले गए. आसपास के लोगों ने दौड़ाकर पिकअप चालक को पकड़ा और घायल को बाहर निकाला. अस्पताल ले जाते समय पति की मौत हो गई. वहीं पत्नी को भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. बता दें बाइक सवार सैयदराजा थाना के हलुवा नरहन गांव निवासी रामनरेश पाल (50) बाइक से पत्नी मीना देवी (48) को लेकर जीटी रोड पर बाइक से जा रहे थे. इसी बीच चंधासी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस पिकअप व चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है.
बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
सोमवार की रात चकिया कोतवाली क्षेत्र वार्ड नंबर 3 कबीर नगर निवासी गौरव श्रीवास्तव 32 वर्ष की बाइक बिजली के खंभे में जा टकरा गई. जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई. गौरव श्रीवास्तव वाराणसी से कुछ आवश्यक कार्य के लिए गये थे जहां से वह चकिया अपने घर वापस आ ही रहे थे कि बुढ़वल गांव के समीप बाइक से आचानक दुर्घटना हो गई. जिससे उनकी मौत गई. सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बता दें कि गौरव श्रीवास्तव अपने मां बाप का इकलौता बेटा था. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.