दिवंगत बेटे की आखरी निशानी के रूप में मिले फोन को देखकर फफक फफक कर रोई मां
स्पेस प्रहरी संवाददाता / सुहैब खान
बुलंदशहर। कोतवाली देहात पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करते हुए उनके स्वामियों को वापस किया। आपको बता दें कि कोतवाली देहात प्रभारी जय करण यादव और सर्विलांस टीम की मदद से गुम हुए 35 मोबाइल फोन बरामद करते हुए उनके मालिकों को सह सम्मान पूर्वक भूड़ चौकी में दिए गए। खोए हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।
दिवंगत बेटे का मोबाइल पाकर खूब रोई मां
कोतवाली देहात के गंगानगर निवासी सीमा शर्मा ने बताया कि उनके 26 वर्षीय बेटे का बीते वर्ष करनाल में मर्डर हो गया था स्थानीय पुलिस को बेटे की बॉडी नहर में तैरती हुई मिली थी जिसका पुलिस ने अज्ञात में अंतिम में संस्कार कर दिया था बाद में पुलिस ने तकनीकी आधार पर मृतक की पहचान करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी थी तो मृतक की माँ ने बेटे की पहचान उसके कपड़ो से की थी, रविवार को भूड़ चौकी में बेटे द्वारा दिया गया हुआ फोन उसकी आखरी निशानी के रूप में पाकर सीमा शर्मा फफक फफक कर रो पड़ीं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार तक भी नही कर सकीं वह उनकी इकलौती संतान था, उनके पति भी नही है।
साढ़े पांच लाख के फोन हुए बरामद
थाना कोतवाली देहात पुलिस व सर्विलांस टीम बुलन्दशहर द्वारा खोजे हुए 35 मोबाइल फोन की कीमत लगभग पांच लाख पचास हज़ार रुपये बताई गई है। एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा ऐसी बरामदगी होती रहती है गुम/ खोए हुए मोबाइल की प्राप्त शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्य प्रदेशों से भी मोबाइल फोन खोजकर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम में शामिल रहे
जयकरन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात ,उ0नि0 आदेश कुमार चौकी प्रभारी भूड़, है0का0 कुलदीप राठी, का0 सचिन, का0 आशीष, का0 सचिन कुमार व सर्विलांस टीम।