ग्रेटर नोएडा, 26 मार्च (एसपीएन न्यूज नेटवर्क)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हाई राइज सोसायटी के फ्लैट में भयानक आग लग गई। घटना के दौरान फ्लैट में कोई भी उपस्थित नहीं था। परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे। सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग ने अग्निशमन उपकरणों के द्वारा आग पर काबू पाया। मंदिर में जल रहे दीपक की वजह से आग ने भयंकर रूप धारण किया था।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सोसायटी के पांचवें एवेन्यू के एक फ्लैट में भयानक आग लगी। पांचवें एवेन्यू के जी ब्लॉक में प्रदीप कंबोज रहते है। वह और उनके परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। तभी मंदिर में जल रहे दीपक से फ्लैट में आग लग गई। पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के बाद उन्हें घटना का पता चला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सोसायटी निवासी और मेंटेनेंस के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना आज सुबह करीब 10
बजे हुई थी। सोसायटी निवासियों ने बताया कि फ्लैट में लगे स्पिक्लर नहीं चल पाए और सूचना दिए जाने के बाद भी दमकल गाड़ी देर से पहुंची। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन फ्लैट में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया। फ्लैट के मंदिर में जल रहे दीपक की वजह से आग लगना बताया जा रहा है।