डेढ़ लाख की बिल्ली ट्रांसपोर्ट कम्पनी से चोरी।पीड़ित ने एसएसपी बुलंदशहर से की बिल्ली के चोरी होने की शिकायत।बुलंदशहर के मौहम्मद आलम ने हैदराबाद के शख्स को डेढ़ लाख में बेची थी बिल्ली।
गुजरात अहमदाबाद की ट्रांसपोर्ट कम्पनी लब्बेक को हैदराबाद भेजनी थी डेढ़ लाख की बिल्ली। पीड़ित की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी बुलंदशहर पुलिस।
World cat federation Germany में रजिस्टर्ड है 1.50 लख रुपये कीमत की बिल्ली। बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के काला आम चौराहा के रहने वाले है पीड़ित मोहम्मद आलम।