नई दिल्ली, 26 मार्च (एसपीएन न्यूज नेटवर्क)। राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से जमकर पोस्टरबाजी हो रही है। इसी बीच दिल्ली में एक पोस्टर नजर आ रहा है जिसपर लिखा है, अडानी की फर्जी कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं अडानी जी जवाब दो।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि आप बेशक से मेरी सदस्यता खत्म कर दें, लेकिन मैं अडानी मुद्दे को लेकर चुप नहीं रहूंगा। इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े मैं चुकाऊंगा और मोदी सरकार से इस मामले पर जवाब लेकर आऊंगा।’

जिसके बाद आज सुबह-सुबह दिल्ली में तमाम जगहों पर पोस्टर पर लिखे हुए शब्दों पर स्पष्ट दिखाई दे रहा था, जिसमें लिखा गया था ‘अडानी की फर्जी कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं अडानी जी जवाब दो।

इससे पहले दिल्ली में सबसे पहले पोस्टर वार की शुरुआत आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया था। उन्होंने ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ कैंपेन को लेकर पोस्टर दिल्ली के अनेक स्थानों पर लगाया गया था। इस पोस्टर पर किसी का नाम नहीं था। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 138 एफआईआर कर छह लोगों को गिरफ्तार किया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *