आज ऊपर कोट ,सराय धारी ,रहीम गढ़ी ,आदि इलाकों में पैदल घूमकर जनसंपर्क कर वोट की अपील की उसके बाद प्रमुख उधोग पति वाजिद राणा साहब सें मुलाक़ात की । जनता से भरी समर्थन प्राप्त हुआ। सभी लोगो ने भरी बहुमत से जीत का विश्वास दिलाया और कहा कि हैंड पंप पर मोहर लगा कर लोकप्रिय नेता माजिद गाज़ी और RLD को मज़बूत करेंगे।

