बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार रात को महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों के बाद दो केस दर्ज हो गए हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि उन्हें न्यायपालिका और पुलिस प्रणाली पर भरोसा है. उन्होंने फिलहाल इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. वहीं सीएम केजरीवाल ने भी पहलवानों से मुलाकात की है साथ ही लोगों से पहलवानों के समर्थन की अपील भी की है.
कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के बाद पॉक्सो एक्ट समेत दो मामलों में केस दर्ज हो गया है. केस दर्ज होने के बाद उन्होंने शनिवार को कहा- मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा. मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. मुझे किसी भी तरह से कोई शिकायत नहीं है. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. मुझे जहां भी जांच एजेंसी बुलाएगी, मैं जाने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि लगातार कई महीने से मुझ पर आरोप लग रहे हैं. मुझे और मेरे परिवार कष्ट में है. मैं चाहता हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच हो. इन लोगों के बयान लगातार बदलते रहते हैं. इधर, शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहलवानों से जंतर-मंतर पहुंच कर मुलाकात की है