Multibagger stock: द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, मौजूदा समय में ये स्टॉक दबाव में नजर आ रहा है. पिछले एक साल से स्टॉक बेस बिल्डिंग मोड में है.
शेयर मार्केट (Share Market) के निवेशक मानते हैं कि किसी स्टॉक को तब तक होल्ड करके रखने की कोशिश करनी चाहिए, तब तक संभव हो सकता है. लॉन्ग टर्म में कई स्टॉक मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हो जाते हैं और अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे जाते हैं. ऐसा ही एक शेयर है, जिसने 10 साल के पीरियड में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज (Dwarikesh Sugar Industries) के शेयरों ने पिछले 10 साल में एक लाख के निवेश को 54 लाख रुपये में तब्दील किया है. हालांकि, पिछले एक साल से स्टॉक दबाव में नजर आ रहा है, लेकिन बावजूद इसके इसमें तेजी देखने को मिली है.