नई दिल्ली. भारतीय कुश्‍ती महासंघ (WFI) के अध्‍यक्ष के ख‍िलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कई पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर धरना दे रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों के मामले पर बड़ा बयान दिया है. डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,’हमने 12 घंटे तक पहलवानों को सुना और एक समिति बनाई. हम भी निष्पक्ष जांच चाहते हैं. 14 बैठकें हुई हैं. सभी को एक निरीक्षण समिति के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर दिया गया. किसी भी थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.’

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले एक ad-hoc समिति का गठन किया जाना चाहिए. एक आंतरिक शिकायत समिति का गठन भी होना चाहिए. बता दें कि भारतीय कुश्‍ती महासंघ (WFI) के अध्‍यक्ष पर कार्रवाई नहीं हुई तो पहलवान ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उनका कहना है कि जांच कमेटी की र‍िपोर्ट के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
इधर, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने गुरुवार को कहा कि महिला पहलवानों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत पर उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि हम मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं. इसका यह मतलब नहीं है कि हम कुछ नहीं कर रहे हैं. हमने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा है और उनसे कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. रेखा शर्मा ने कहा कि हमने उनसे यह भी पूछा है कि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की. उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है और उस पर कार्रवाई की गई है.

बता दें कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मल‍िक सहित देश के चोटी के पहलवान रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच करने वाले निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *