फिल्मी स्टाईल में की जा रही ड्राइविंग। एमवी एक्ट बेअसर। सोशल मीडिया पर पुलिस की काफी फजीहत होते देख गोंडा पुलिस ने लिया संज्ञान,हुआ जुर्माना.
कर्नलगंज, गोण्डा। अक्सर सड़क पर वाहन जांच करते समय दूसरों को नियम-कानून का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी खुद इसे लेकर सजग नहीं हैं। इसका जीता जागता उदाहरण जनपद गोंडा में सामने आया है। जहां बगैर हेलमेट बुलेट से फिल्मी स्टाइल में फर्राटा भर रहे बेखौफ दरोगा का वीडियो वायरल हुआ,जिसमें बाइक सवार दरोगा एक हाथ कमर पर और दूसरा हैंडिल पर जबरदस्त अंदाज में ड्राईव करते देखा जा रहा है जिनके सामने एमवी एक्ट बेअसर साबित हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दरोगा कर्नलगंज कोतवाली में तैनात बताया जाता है।
ऐसे में गंभीर सवाल यह उठता है कि आम जनमानस को कानून का पाठ पढ़ाने वाले ही जब सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो आम जनमानस से कानून का पालन कैसे कराया जा सकता है और चौक चौराहों पर चेकिंग लगाकर आम नागरिकों का चालान करने वालों का चालान कौन करेगा। यह यक्ष प्रश्न है और इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल व अन्य कई मीडिया कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर किये गये ट्वीट के बाद पुलिस की काफी फजीहत होते गोंडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर बताया कि प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत उक्त वाहन का नियमानुसार चालान कर दिया गया है।