संवाददाता शमशाद पत्रकार चादीनगर | पांची – चमरावल मार्ग पर बिजली के तारों की चिंगारी से किसान की 18 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी | मौके पर पहुँच कर अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया | वहीं आसपास की फसलों को रुटरी चलाकर बचाया जा सका |ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की है |
चमरावल निवासी मुनेंद्र ने पांची – चमरावल मार्ग पर गेहूं की फसल उगा रखी है | मंगलवार को खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चिंगारी गिरने से गेहूं की फसल में आग लग गई ,जिसपर आसपास खेतों में काम करने वाले किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया | इसके बावजूद भी आग को बढ़ती देख किसानों ने अग्निशमन की टीम को सूचना दी | सूचना के 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक किसान की 18 बीघा फसल जलकर राख हो गई थी |
किसानों ने गेहूं की फसल के बराबर में रुटरी चलाकर गन्ने की फसल को बचाया | किसानों ने बताया बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं जिसके लिए कई बार शिकायत करने पर भी तार नहीं बदले गए | किसानों ने प्रदर्शन करते हुए किसान को मुवावजा दिलाने की मांग की है | प्रदर्शन करने वालों में गौतम त्यागी कपिल परदीप अंकुर जय भगवान नीटू ब्रह्म प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे |