मजदूर को सेल टैक्स विभाग ने भेजा 50 लाख रुपये का नोटिस। इससे पहले भी मजदूर को भेजा जा चुका का करोड़ो की टैक्स वसूली का नोटिस
50 लाख का नोटिस मिलने से मुश्किल में फंसा मजदूर। मजदूर के डॉक्युमेंट्स पर फ़र्ज़ी फर्म बनाकर की गई खरीद बिक्री।
मजदूर के घर पहुंचा 50 लाख का नोटिस तो मचा मजदूर के परिवार में हड़कम्प। पीड़ित मजदूर देवेंद्र ने की एसएसपी बुलंदशहर से शिकायत, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस। बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला।