Mukesh Kumar David Warner: IPL एक ऐसा टूर्नामेंट में जहां अनजान प्लेयर शानदार परफॉर्मेंस कर अपनी ख्याती हासिल कर सकता है. आईपीएल से कई ऐसे क्रिकेटर निकले हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है. अब बिहार के लाला मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा ही किया है. दरअसल, सनराजर्स हैदराबाद की टीम को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आखिरी ओवर में हराया. दिल्ली मैच 7 रन से जीतने में सफल  रही. मैच में हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और मार्को जेनसन बैटिंग कर रहे थे. 

आखिरी ओवर में वॉर्नर ने विश्वास किया बिहार के लाल पर
आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के पास 2 विकल्प थे. अनुभवी ईशात शर्मा और युवा गेंदबाज मुकेश कमार, ऐसे में आखिरी ओवर के लिए वॉर्नर ने मुकेश कुमार को चुना. वॉर्नर द्वारा लिया गया यह एक ऐसा फैसला था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. क्योंकि ईशान ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की और 3 ओवर में 18 रन दिए थे. लेकिन वॉर्नर ने मुकेश शर्मा पर विश्वास दिखाया.

ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
पहली गेंद पर 2 रन
पहली गेंद पर सुंदर ने 2 रन ले लिए. अब 5 गेंद पर 11 रनों की दरकार थी. 

दूसरी गेंद – कोई रन नहीं
मुकेश कुमार की दूसरी गेंद पर वाॉशिंगटन सुंदर रन नहीं बना सके. (अब 4 गेंद पर 11 रन)

तीसरी गेंद – 1 रन
तीसरी गेंद पर भी बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने में असफल रहे. इस गेंद पर सुंदर केवल 1 रन ही बना सके. (अब 3 गेंद पर 10 रन)

चौथी गेंद – मार्को जानसेन 1 रन
चौथी गेंद पर मार्को जानसेन ने भी बड़ा शॉट नहीं मार सके और केवल 1 रन ही ले पाए. (अब 2 गेंद पर 9 रन) 

पांचवी गेंद – 1 रन
इस गेंद पर भी सुंदर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और केवल 1 रन से ही संतोष करना पड़ा था. मैच अब दिल्ली जीत चुका था. (1 गेंद पर 8 रन)

छठी गेंद पर -0 रन
आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बन पाया. इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम यह मैच 7 रन से जीतने में सफल रही. बिहार से तालुक रखने वाले मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर दिल्ली को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिला दी थी. 

मुकेश कुमार बन गए स्टार
मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर अपने कप्तान वॉर्नर का विश्वास जीत लिया. दिल्ली को जीत मिलते ही वॉर्नर की खुशी सातवें आसमान पर थी. वॉर्नर ने जिस अंदाज में जश्न मनाया, वह यह जानने के लिए काफी था कि यह जीत दिल्ली के कप्तान के लिए कितनी अहम थी. जीत मिलते ही मुकेश कुमार इमोशनल नजर आए तो वहीं वॉर्नर अपने गेंदबाज के पास गए और उन्हें गले से लगा लिया. 

मैच की बात करें तो अक्षर पटेल (34 रन और दो विकेट) के हरफमौला खेल और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने IPL टी20 के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को सात रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

दिल्ली के लिए अक्षर ने चार ओवर में 21 रन देकर दो और कुलदीप यादव ने इतने ही ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाकर हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दी। टीम के लिए एनरिच नोर्किया (चार ओवर में 33 रन) ने दो और इशांत शर्मा (तीन ओवर में 18 रन) एक विकेट लिया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *