कोल्ड स्टोर में दबे मजदूरों के शवों को एनडीआरएफ ने निकाल लिया है। करीब 55 घंटों की मशक्कत के बाद बेसमेंट के चार पीलर और दो जाल काटकर टीम शवों तक पहुंची। हरिचंद का शव सर से पैर तक पिलर के नीचे दबा मिला, जबकि दिनेश का शव उससे करीब 10 फिट दूर मिला। दिनेश का सर और पैर पर पिलर पड़े मिले। सीएफओ प्रमोद कुमार के।मुताबिक दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया की कोल्ड स्टोर के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।