SPN News Network / आदेश यादव dated : 24.04.2023
फर्रुखाबाद । नगर पालिका परिषद की चेयरमैन सीट के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय सिंह की पुत्रवधू एकता सिंह पत्नी विकी सिंह और पूर्व विधायक की पत्नी पूर्व चेयरमैन दमयंती सिंह ने आज कलेक्टर पहुंचकर सपा समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया समाजवादी पार्टी ने चेयरमैन की कुर्सी हासिल करने के लिए पूर्व विधायक विजय सिंह की पुत्रवधू एकता सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है एकता सिंह ने कलेक्टर पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक विजय सिंह के पुत्र वधू एकता सिंह को टिकट देकर अपना खाते में सीट करने का मन बना कर प्रत्याशी घोषित कर दिया है एकता सिंह को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है अब देखने वाली बात होगी की जनता अपना चेयरमैन किसको चुनती है ।