Eid-ul-Fitr Namaz 2023: आज यानी शुक्रवार 21 अप्रैल 2023 को अलविदा जुम्मा (Eid Alvida Jumma 2023) के दिन ही रमजान का अलविदा रोजा भी है. आज 29 वें रोजे में रोजेदार इफ्तार के बाद ईद के चांद का दीदार करेंगे और इसके बाद कल ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म का खास और बड़ा त्योहार माना जाता है. ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही बाजारों में भी रौनक बढ़ जाती है और घर पर भी जोरशोर से त्यारियां शुरू कर दी जाती हैं.

ईद के दिन लोग नए-नए कपड़े पहनकर मस्जिद जाते हैं, नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह से चैन व अमन की दुआ करते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जाती है. बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां मौजूद मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी जाएगी.

दिल्ली (Delhi) में जामा मस्जिद,निजामुद्दीन दरगाह, फतेहपुरी मस्जिद, जामिया मिल्लिया इस्लामिया मस्जिद और मस्जिद बाबुल इल्म जैसे कई मस्जिद, दरगाह और ईदगाह हैं, जहां सालों से ईद की नमाज अदा की जा रही है. इन खास जगहों पर आप ईद की नमाज अदा कर सकते हैं. दिल्ली में मौजूद खास मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज के लिए वक्त भी दे दी गई है. जानते हैं कल शनिवार को ईद के मौके पर दिल्ली में कहां और कितने बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज.

दिल्ली में कहां और कितने बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी
1जामा मस्जिद 6 बजकर 30 मिनट
2शाही ईदगाह (सदर बाजार) 8:00 बजे
3शाही जामा मस्जिद फतेहपुरी7 बजकर 30 मिनट
4ईदगाह अहले हदीस, मोरीगेट7 बजकर 45 मिनट
5शिया जामा मस्जिद कश्मीरी गेट8:00 बजे
6दरगाह शाह-ए-मरदां, जोरबाग9:00 बजे
7शिया जामा मस्जिद- नोएडा सेक्टर 509:00 बजे
8शाही ईदगाह, महरौली8 बजकर 30 मिनट
9मस्जिद अशातुल इस्लाम, अबुल फजल7 बजकर 45 मिनट
10मस्जिद दरगाह निजामुद्दीन9:00 बजे
11मस्जिद राबिया- हमदर्द यूनिवर्सिटी8:00 बजे
12जामिया मिल्लिया इस्लामिया मस्जिद8:00 बजे
13ईदगाह कोटला- त्रिलोकपुरी7 बजकर 30 मिनट
14दरगाह शाह वलीउल्लाह, मस्जिद मेहदियान8:00 बजे
15मस्जिद बाबुल इल्म, ओखला विहार9:00 बजे
16मस्जिद खलीलुल्लाह, बटला हाउस7 बजकर 30 मिनट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *