स्पेस प्रहरी संवाददाता: सिकन्द्राबाद। ईद के अवसर पर शांति, कानून व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल आदि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सिकंदराबाद कस्बे का भ्रमण करते हुए जायजा लिया गया। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि त्यौहार के दृष्टिगत विशेष से साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए तथा सिकंदराबाद कस्बे के ईदगाह का स्थलीय निरीक्षण करते हुए ईद के अवसर पर नमाज अदायगी के लिए की जाने वाली व्यवस्था का जायजा लिया गया। निर्देशित किया गया कि ईदगाह पर साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती की जाए। ईदगाह पर उपस्थित शहर काजी से ईद की नमाज अदायगी के सम्बंध में आवश्यक जानकारी हासिल की गई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद रेनू, क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, तहसीलदार, ईओ नगर पालिका उपस्थित रहे।