स्पेस प्रहरी संवाददाता: बुलंदशहर। टेलिकॉम कंपनियों के टावरों से बैटरियां चुंराने वाले गैंग का कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम ने खुलासा करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है । बता दें कि कोतवाली देहात प्रभारी जयकरण सिंह , उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र बालियान,उपनिरीक्षक आदेश कुमार व उपनिरीक्षक सोबरन सिंह समेत स्वाट टीम ने 19 व 20 अप्रैल की दरम्यानी रात को देहात क्षेत्र के अडौली तिराहे से गिरोह के पांच गुर्गों नीरज पुत्र गोपाल निवासी गाजियाबाद, अमन पुत्र राजेश निवासी झज्जर हरियाणा, रवि पुत्र गोविन्ददास निवासी रिठाला दिल्ली, नौशाद पुत्र अब्दुल हफीस निवासी नौचंदी मेरठ व इरफान पुत्र अशरफ निवासी बहादुरगढ हापुड को चोरी की 12 बैटरियां, घटना में प्रयुक्त एसेन्ट कार व अवैध असलहा, कारतूस आदि सहित गिरफ्तार किया गया है।

उक्त प्रकरण मे गुरुवार को कोतवाली देहात पर धारा 411/414 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। एसपी देहात बीबी चौरसिया ने प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी बताया गया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर/अपराधी हैं। जो जियो कम्पनी के टावरो सहित अन्य टावरो में बैटरी चोरी की किया करते थे जिसके बाद चोरी की बैटरियां मेरठ में एक व्यक्ति को सस्ते दामों में बेच देते हैं। बरामद एसेन्ट गाड़ी को एमवी एक्ट में सीज किया गया हैं। इनके द्वारा यूपी, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों में टेलिकॉम टावरों से बैटरी चोरी करने की बात कबूल की गई है। नीरज पर ग्यारह व अन्य पर कुल छह आपराधिक मुक़दमे पहले से दर्ज हैं ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *