बुलंदशहर जनपद की शिकारपुर तहसील में निकाय चुनावों को लेकर बनाए गए नामांकन स्थल पर दिव्यांग युवक दुर्गेश अपने चचेरे भाई की पीठ पर बैठक पहुँचा सभासद पद का पर्चा भरने।
दुर्गेश के जज्बे को सलाम यह नजारा देखकर शिकारपुर तहसील नामंकन स्थल बना चर्चा का विषय
दुर्गेश ने पहासू नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 से अपना पर्चा दाखिल किया है।
दिव्यांग दुर्गेश बीकॉम की पढ़ाई कर चुका है जिसकी अच्छी पढ़ाई लिखाई देखकर वार्ड नंबर 1 के मतदाताओं ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
दिव्यांग होने के बावजूद भी उसका कहना है कि मैं यदि विजयी हुआ तो वार्ड में चहुमुखी विकास करूंगा।