एसपीएन न्यूज नेटवर्क / राकेश वर्मा: आजमगढ़ । ईद को लेकर प्रशासन लगातार चौकसी बरत रहा है। इसी क्रम में आज शाम को आईजी अखिलेश कुमार, डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी अनुराग आर्य, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल समेत अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में पुलिस व पीएसी फोर्स ने फुट मार्च किया।

इस दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया गया और लोगों को सुरक्षा का संदेश भी दिया गया। इस दौरान डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा कि जनपद में नगर निकाय चुनाव के साथ ही ईद का पर्व है। इसको लेकर भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लिया गया। इसके साथ ही साफ-सफाई, अतिक्रमण, बिजली, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया लोगों से मीटिंग भी की गई थी।

ज्यादातर समस्याओं का हल निकाल लिया गया है जो अन्य समस्याएं बाकी रह गई हैं उनको भी आज शाम तक सुलझा लिया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जनपद में करीब साढ़े तीन हजार पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा एक कंपनी आरएएफ व तीन कंपनी पीएसी को भी लगाया गया है। साथ ही डायल 112 की ड्यूटी भी संवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाकों पर लगातार लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि एलआईयू और इंटेलिजेंस यूनिट लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। कल अलविदा जुमे की नमाज और ईद की नमाज को लेकर 8 मार्च किया गया है। इससे पूर्व शांति समिति की बैठकों के साथ ही सभी धर्म गुरुओं के साथ भी बैठक कर बातें की गई हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *