Coronavirus Cases in India: पिछले दो महीनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 12 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं
देश में कोरोना वायरस के नए मामले में लगातार दर्ज हो रहा इजाफा डराने वाला है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 हजार 6 सौ 70 मामले दर्ज किए गए हैं.
दिल्ली में भी 19 अप्रैल को 1000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. राजधानी में 1,761 केस आए हैं. इसके अलावा दिल्ली में 6046 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को 1,128 मामले दर्ज किए गए हैं.
हरियाणा में कोरोना के मामलों में भी लगातार हो रही बढ़ोतरी डराने वाली है. पिछले 24 घंटों में हरियाणा में 1100 मामले दर्ज किए गए है. उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को 903 कोविड केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में 4298 एक्टिव केस हैं. तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 540 मामले दर्ज किए गए है.