नई दिल्ली: अदाणी समूह (Adani Group) और फ्रांसीसी कंपनी टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये की लागत से ओडिशा के धामरा में बनाया गया एलएनजी टर्मिनल मई के अंत तक कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर देगा. .फ्रांसीसी कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. टोटलएनर्जीज ने एक बयान में कहा कि 50 लाख टन वार्षिक क्षमता वाले इस टर्मिनल का निर्माण एलएनजी के आयात के लिए किया गया है. 

एक अप्रैल को इस टर्मिनल में विदेश से एलएनजी की पहली खेप आई थी. कतर का जहाज ‘मिलाह रस लफान’ जमे हुए स्वरूप में 2.6 लाख करोड़ बीटीयू (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) नैचुरल गैस लेकर धामरा (Dhamra Port) पहुंचा था. इस तेल का इस्तेमाल मई के अंत तक टर्मिनल का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने में किया जाएगा. लिक्विफाइड नैचुरल गैस यानी एलएनजी (LNG) का इस्तेमाल  स्टील मेकिंग और फर्टिलाइजर के उत्पादन में किया जाता है. इसे कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (Compressed Natural Gas) यानी  सीएनजी (CNG) एवं रसोई गैस  में भी तब्दील किया जाता है.

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड ( Adani Ports and Special Economic Zone) के सीईओ करण अदाणी (Karan Adani) ने पहले ही धामरा टर्मिनल को गैस की पहली खेप मिलने की जानकारी दी थी. उन्होंने इसे स्वच्छ एवं किफायती ऊर्जा तक पहुंच और देश को कार्बन-मुक्त करने में एक बड़ा कदम भी बताया था.

अदाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड (Adani Total Private Limited)  इस एलएनजी टर्मिनल का परिचालन करेगी जो टोटलएनर्जीज एवं अदाणी ग्रुप का एक ज्वॉइंट वेंचर है. धामरा देश के पूर्वी तट पर बना इकलौता एलएनजी आयात (LNG Import ) टर्मिनल है जबकि पश्चिमी तट पर पांच टर्मिनल हैं.

(Disclaimer: यह जानकारी अडानी ग्रुप की कंपनी एएमजी मीडिया ग्रुप ने प्रकाशित की है ये जानकारी थर्ड पार्टी है इसको लिखने या बताने में एसपीएन न्यूज नेटवर्क का कोई हस्तक्षेप नहीं है ना वह हम इसकी कोई जिम्मेदारी लेंगे.)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *