स्पेस प्रहरी संवाददाता
बुलंदशहर। कोतवाली नगर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन छापेमारी करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है मौक़े से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं ।
बता दें कि 17 अप्रैल की रात्रि में मुखबिर की सूचना के आधार पर नगर कोतवाल संजीव शर्मा व इनकी टीम ने हकीम मुकटलाल स्कूल के सामने आम के बाग में बने खंडहर में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है साथ ही दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है । इनके कब्ज़े से 9 तमंचे 315 बोर, 3 तमंचे 12 बोर, 1 तमंचा 32 बोर, 3 तमंचे अधबने 315 बोर, ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
पकड़े गए अभियुक्त अजय पुत्र ज्योतिलाल निवासी सराय नसरुल्लाह खा थाना खुर्जा नगर व गगन उर्फ सीलू पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम बड़ोदा थाना सलेमपुर हैं। अभियुक्त अजय पर एक व गगन पर दो आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।
निकाय चुनाव से पहले लगातार दूसरे दिन पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अवैध हथियारों के कारोबारियों में हड़कम्प मचा दिया है । ये अभियुक्त इन हथियारों को सस्ते दामों में बेच देते थे।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अपराधियों पर लगातार पुलिस का शिकंजा कस रहा है , निकाय चुनावों से पहले अपराधियों की हर गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।