यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया. दोनों का एनकाउंटर पारीछा डैम के पास उस जगह पर किया, जहां आगे का रास्ता बंद था. इसको लेकर मुठभेड़ पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का झांसी में एनकाउंटर कर दिया. एसटीएफ ने असद और गुलाम का एनकाउंटर पारीछा डैम के पास उस जगह पर किया, जहां आगे का रास्ता बंद था. इसके अलावा, जब असद बाइक चला रहा था और उसे गोली लगी तो उसकी बाइक पर कोई खरोंच भी नहीं आई.मीडिया भी घटनास्थल पर पहुंची तो वहां बाइक की चाभी नहीं मिली. असद एनकाउंटर को लेकर और भी कई सवाल उठ रहे हैं.
1- बाइक में नहीं थी कोई खरोंच
2- बाइक की चाभी नहीं मिली
3- बाइक की नंबर प्लेट और चेसिस नंबर गायब
4- बाइक पलटी, लेकिन हेलमेट नहीं मिले
5- पथरीले रास्ते पर बाइक का पीछा इतनी देर में कैसे किया?
6- एनकाउंटर वाली जगह को लेकर सवाल