समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार जाति और धर्म देखकर एनकाउंटर करवाती है. बता दें कि अखिलेश से पहले सपा सांसद डिंपल यादव ने भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यूपी में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया था. इसको लेकर अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम किसी भी अपराधी के साथ नहीं हैं, लेकिन जाति के नाम पर सरकार भेदभाव कर रही है.
अखिलेश ने कहा कि सरकार जाति और धर्म देखकर एनकाउंटर करवाती है. उन्होंने कहा कि अगर योगी की जाति से कोई हो तो उसे फूलों से छुआ जाएगा, उन्हें फूलों से मारा जाएगा.
अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तो ऐसे सीएम हैं, जिन्होंने अपने खुद से केस वापस ले लिए थे. अखिलेश ने कहा कि सोचो अगर सूची बनती तो गोरखपुर से माफिया का सबसे ऊपर नाम किसका होता. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर परिवार वालों को फेक एनकाउंटर लग रहा है तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए. अब ये उनके ऊपर है.
बता दें कि अखिलेश से पहले डिंपल यादव ने कहा था कि यूपी में लगातार फेक एनकाउंटर होते जा रहे हैं. भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसमें रूल्स और रेगुलेशन हैं. उत्तर प्रदेश में उनकी लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.