लार्जकैप फंड बड़ी कंपनियों के स्टॉक में निवेश करते हैं. बेस बड़ा होने के चलते ये चुनौतियों का सामना मिडकैप या स्मालकैप की तुलना में बेहतर तरीके से करती हैं.
Top Performing Large Cap Mutual Funds : शेयर बाजार में उतार चढ़ाव है, लेकिन म्यूचुअल फंड पर निवेशकों का भरोसा कायम है. खासतौर से इक्विटी सेग्मेंट की हर कैटेगिरी में निवेशक पैसा लगा रहे हैं. हालांकि अगर आप सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं तो लार्ज कैप म्यूचुअल फंड (Large Cap mutual funds), स्मॉल कैप और मिड कैप फंड के मुकाबले बेहतर विकल्प हो सकते हैं. लार्जकैप में अन्य कैटेगिरी के मुकाबले रिस्क कम होता हैऋ बीते 1 साल में भले ही इस सेग्मेंट में बहुत हाई रिटर्न न मिला हो, लंबी अवधि में ये वेल्थ क्रिएटर हो सकते हैं. लार्जकैप के पुराने रिटर्न पर नजर डालें तो यह बात साबित भी होती है.
असल में लार्जकैप फंड के माध्यम से बड़ी कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जाता है. बड़ी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बड़ा होता है और बेस बड़ा होने के चलते वे चुनौतियों का सामना मिडकैप या स्मालकैप की तुलना में बेहतर तरीके से करती हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि लार्ज कैप फंड में मार्केट के उतार-चढ़ाव का जोखिम नहीं रहता है. हमने यहां लंबी अवधि में बेहतर प्रदर्श करने वाली कुछ स्कीम की जानकारी दी है.
Mirae Asset Large Cap Fund
15 साल का रिटर्न: 14.65%
10 साल का रिटर्न: 16.40%
5 साल का रिटर्न: 11.00%
मिरे एसेट लार्जकैप फंड ने 15 साल में एकमुश्त निवेश पर 14.65 फीसदी रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 15 साल बाद 7,77,340 लाख रुपये होगी.
वहीं 15 साल में एसआईपी का रिटर्न 15.03 फीसदी रहा है. इस लिहाज से हर महीने 10 हजार की एसआईपी की वैल्यू 15 साल में 69,92,397 रुपये होगी. यहां कुल निवेश करीब 18 लाख रुपये है.
इस फंड के लिए सबसे अच्छा साल 9 माच 2009 से 11 मार्च 2010 का रहा है, जब फंड ने 157 फीसदी रिटर्न दिया. जबकि सबसे बुरा साल 22 मार्च 2019 से 23 मार्च 2020 का रहा जब इसने निगेटिव 32 फीसदी रिटर्न दिया.
HDFC Top 100 Fund
15 साल का रिटर्न: 12.24%
10 साल का रिटर्न: 13.77%
5 साल का रिटर्न: 11.22%
HDFC टॉप 100 फंड ने 15 साल में एकमुश्त निवेश पर 12.24 फीसदी रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 15 साल बाद 5,65,217 लाख रुपये हुई.
वहीं 10 साल में एसआईपी का रिटर्न 13.46 फीसदी रहा है. इस लिहाज से हर महीने 10 हजार की एसआईपी की वैल्यू 15 साल में 27,73,660 रुपये होगी. यहां कुल निवेश करीब 13 लाख रुपये है. इस फंड में एसआईपी के आंकड़े 10 साल के ही हैं.
इस फंड के लिए सबसे अच्छा साल 23 मार्च 2020 से 23 मार्च 2021 का रहा है, जब फंड ने 91 फीसदी रिटर्न दिया. जबकि सबसे बुरा साल 22 मार्च 2019 से 23 मार्च 2020 का रहा जब इसने निगेटिव 37 फीसदी रिटर्न दिया.
Nippon India Large Cap Fund
15 साल का रिटर्न: 12%
10 साल का रिटर्न: 15%
5 साल का रिटर्न: 12%
निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड ने 15 साल में एकमुश्त निवेश पर 12 फीसदी रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 15 साल बाद 5,47,357 लाख रुपये हुई.
वहीं 15 साल में एसआईपी का रिटर्न 13.42 फीसदी रहा है. इस लिहाज से हर महीने 10 हजार की एसआईपी की वैल्यू 15 साल में 60,36,083 रुपये होगी. यहां कुल निवेश करीब 18 लाख रुपये है.
इस फंड के लिए सबसे अच्छा साल 9 मार्च 2009 से 11 मार्च 2010 का रहा है, जब फंड ने 92 फीसदी रिटर्न दिया. जबकि सबसे बुरा साल 14 जनवरी 2008 से 13 जनवरी 2009 का रहा जब इसने निगेटिव 52 फीसदी रिटर्न दिया.
SBI Bluechip Fund
15 साल का रिटर्न: 11.55%
10 साल का रिटर्न: 15%
5 साल का रिटर्न: 10.50%
निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड ने 15 साल में एकमुश्त निवेश पर 11.55 फीसदी रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 15 साल बाद 5,15,280 लाख रुपये हुई.
वहीं 15 साल में एसआईपी का रिटर्न 13.23 फीसदी रहा है. इस लिहाज से हर महीने 10 हजार की एसआईपी की वैल्यू 15 साल में 59,29,960 रुपये होगी. यहां कुल निवेश करीब 18 लाख रुपये है.
वहीं 15 साल में एसआईपी का रिटर्न 13.23 फीसदी रहा है. इस लिहाज से हर महीने 10 हजार की एसआईपी की वैल्यू 15 साल में 59,29,960 रुपये होगी. यहां कुल निवेश करीब 18 लाख रुपये है.
इस फंड के लिए सबसे अच्छा साल 9 मार्च 2009 से 11 मार्च 2010 का रहा है, जब फंड ने 111 फीसदी रिटर्न दिया. जबकि सबसे बुरा साल 3 दिसंबर 2007 से 2 दिसंबर 2008 का रहा जब इसने निगेटिव 57 फीसदी रिटर्न दिया.
(return source: value research)