आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों पर उन्होंने बातचीत की. इसके बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी नज़र आए. वहीं, नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी बैठक में मौजूद रहे.

करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक के बाद नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की. नीतीश कुमार ने कहा कि पूरी बातचीत हो गई है और तय हो गया है कि विपक्षी एकता के लिए हम लोग काम करेंगे. दिन में कांग्रेस से बात हो ही गई थी. यहां (अरविंद केजरीवाल के साथ) हम लोगों की पहले दिन से बातचीत थी, तो आज हम फिर आ गए. हम लोगों में तय हो गया है कि अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे.

इस बीच मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा. इस पर नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि एक लाइन में आपको बता दिया है, बाकी सब पर कोई कमेंट नहीं करेंगे

वहीं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है. मैंने कई बार कहा है कि शायद आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है. आज एक आम आदमी के लिए अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है इसीलिए बहुत जरूरी है कि सारा विपक्ष और पूरा देश एक साथ आकर, इकट्ठा होकर केंद्र के अंदर सरकार बदले. केंद्र में एक ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास द सके और लोगों को उनकी समस्याओं से मुक्ति दे सके

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *