पंजाब प्रांत की कार्यवाहक सरकार ने बुधवार को दावा किया कि लाहौर के जमान पार्क इलाके में इमरान खान के घर 30 से 40 दहशतगर्द छिपे हैं. इन्हें 24 घंटे में सुरक्षाबलों के हवाले नहीं किया गया तो एक्शन लिया जाएगा. इसके बाद इमरान खान ने वीडियो जारी किया है.

SPN News Network
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर हैं. अब उनपर अपने घर में दहशतगर्दों को पनाह देने का आरोप लगा है. पंजाब प्रांत की कार्यवाहक सरकार ने बुधवार को दावा किया कि लाहौर के जमान पार्क इलाके में इमरान खान के घर 30 से 40 दहशतगर्द छिपे हैं. इन्हें 24 घंटे में सुरक्षाबलों के हवाले नहीं किया गया तो एक्शन लिया जाएगा. पाकिस्तानी रेंजर्स ने इमरान खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया है. दूसरी तरफ इमरान खान ने अपने समर्थकों के नाम वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा- ‘गिरफ्तारी के बहाने मेरे कत्ल की साजिश रची जा रही है. मेरे घर को घेर लिया गया है. अगर कुछ होता है तो फौज जिम्मेदार होगी.’
‘शायद ये मेरा आखिरी ट्वीट हो’
इससे पहले इमरान खान ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मेरी अगली गिरफ्तारी से पहले शायद ये मेरा आखिरी ट्वीट हो.’ इमरान खान ने कहा- ‘मुझे आज खौफ कि पाक तबाही के रास्ते पर निकल चुका है. अगर अभी हमने कंट्रोल नहीं किया तो शायद हम वहां न पहुंच जाए, जहां से लौट न पाएं.’ उन्होंने दावा किया कि पिछले एक साल से इमरान खान को रोकने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है.

‘मुझे खौफ आ रहा है’

उन्होंने कहा, ‘मुझे खौफ आ रहा है कि अगर अभी अक्ल का इस्तेमाल नहीं किया गया तो हम वहां ना पहुंच जाएं जहां हम अपने मुल्क के टुकड़े इकट्ठे ना कर पाएं. एक साल से मुल्क से अफरा तफरी मची हुई है. पूरा जो लगा हुआ है कि इमरान खान का रास्ता बंद किया जाए कि यह मुल्क के लिए बहुत बुरा है. इलेक्शन न हो, संविधान की बात ना हो सुप्रीम कोर्ट को जलील किया जाए. कुछ भी किया जाए, लेकिन इमरान को ना आने दिया जाए.’

9 मई को हुए थे गिरफ्तार, 11 मई को रिहाई

भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने इमरान खान को 9 मई को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ पीटीआई समर्थकों ने देशभर में हिंसक विरोध-प्रदर्शन किए थे. इन हिंसक घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी.

8 जून तक बढ़ी जमानत

इस बीच, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को इमरान खान पर रहमदिली दिखाई है. कोर्ट ने उनकी जमानत 8 जून तक के लिए बढ़ा दी है. नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में 18 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed